Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    हापुड़: 20 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए सौतले बेटे ने ली मां की जान.. हत्या कर हुआ फरार।

     20 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए सौतले बेटे ने ली मां की जान.. हत्या करके फरार हुआ आरोपी.. पिता ने अपने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

     

    ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।

    हापुड़ मे सपा नेता ज़हीर सलमानी की पत्नि नाज़रीन का मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे इमरान ने किया था। पिता ज़हीर की और से मामले का खुलासा होने के बाद अब हापुड़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    20 करोड़ की प्रॉपर्टी बनी हत्या की वजह..

    दरअसल, जहीर सलमानी ने दो शादी की थी । पहली पत्नी का नाम फातिमा है जिससे दो बेटे इमरान और रिजवान, दो बेटियां शहाना और इमराना है। वहीं नाजरीन जहीर सलमानी की दूसरी पत्नी थी, जो कि हापुड़ के फूलगढ़ी की रहने वाली थी। नाज़रीन ने लगभग 17 साल पहले ज़हीर सलमानी से शादी की थी और नाजरीन से एक बेटा रियान है। जहीर सलमानी का प्रॉपर्टी का भी काम है जिसने चितौली में 20 करोड़ की जमीन को नाजरीन और बच्चे के नाम से खरीदा था, जबकि पहली पत्नी का बेटा इमरान इसका विरोध कर रहा था। बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर कई बार विवाद भी हुआ जिसके चलते इमरान ने अपने साथियों संग मिलकर दिनदहाड़े नाजरीन की गोली मार कर हत्या कर दी ।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies