जसवंतनगर।राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुर्गों से भरा एक आइसर केंटर जिसका पिछला टायर अचानक फट गया , इससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें भरे कुछ मुर्गे मर गए और कुछ मुर्गो को ग्रामीण ले गए। इसमें लगभग 5 लाख का नुकसान बताया गया है ।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 9:00 बजे कानपुर से आगरा की तरफ जा रहा कैंटर सराय भूपत रेलवे स्टेशन के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया, जिसमें 2000 से ज्यादा मुर्गे भरे हुए थे यह सुनकर कुछ ही देर में आसपास की भीड़ वहां पहुंच गई और मुर्गों की लूट मचाते रहे। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर उप निरीक्षक कपिल कुमार मय फोर्स के वहां पहुंच गए इसी बीच इटावा आगरा मार्ग में जाम की स्थिति हो गई। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पलटे कैंटर को सीधा कराया, जिससे लगभग 1 घंटे बाद यातायात शुरू हो सका।
कैंटर ड्राइवर शरीफ खा निवासी आगरा ने बताया कि वह सुबह तड़के कानपुर मंडी से चला था इस घटना में लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है और भारी संख्या में मुर्गे मर भी गए हैं।