वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विवाहोत्सव का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया
--कवि डॉ. इन्दु अजनबी के संचालन में सम्पन्न हुआ भव्य समारोह
संवादाता सतेंद्र कुमार
शाहजहाँपुर। ओसीएफ के मैदान में सामूहिक विवाह के अंतर्गत 1635 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विवाहोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वही उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उपहार दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जरूरतमन्दों के लिए समूहिक विवाह का आयोजन करती है। जिसमें जोड़ो को हर जरूरत का सामान व वधु के खाते में नगद धनराशि भी भेजी जाती है। अन्त में आभार भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद अरुण कुमार सागर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, पुवायां विधायक चेतराम, विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा, विधायक कटरा डॉ. वीर विक्रम सिंह, विधायक तिलहर सलोना कुशवाहा समेत जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में नव विवाहितों को उपहार भेंट करने के साथ दीं शुभकामनाएं। एसपी अशोक कुमार मीणा, सीएमओ डॉ. आरके गौतम, एडीएम संजय कुमार पाण्डेय, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, नगर आयुक्त कामता प्रसाद सिंह, ज़िला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट परवेन्द्र कुमार, पीडी अवधेश राम, डीपीआरओ घनश्याम सागर, ज़िला कृषि अधिकारी डॉ. सतीश पाठक, एसडीएम सदर ज्ञानेन्द्र नाथ, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, राजीव कश्यप, अवधेश कुमार दीक्षित, सुरेन्द्र नाथ सहित ब्लॉक प्रमुख समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।