संवादाता शिवकांत
फफूंँद,औरैया। फफूंँद थाना क्षेत्र के दिबियापुर-फफूंँद मार्ग पर फफूंँद की तरफ से दिबियापुर अपने घर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया।
फफूंँद थाना क्षेत्र के दिबियापुर फफूंँद मार्ग पर स्थित भाग्यनगर के आगे बद्रीप्रसाद तिवारी निवासी दिबियापुर किसी काम से फफूंँद आये हुए थे। वह देर शाम को फफूंँद की तरफ से अपने घर दिबियापुर जा रहे थे।जैसे ही वह भाग्यनगर के आगे पहुँचे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। सड़क पर निकल रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर में भर्ती कराया।