सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में छात्र छात्राओं ने भाग लिया
संवादाता शिवकांत
औरैया - विकास क्षेत्र अजीतमल के अंतर्गत ग्राम बल्लापुर में स्थित एकलव्य उत्तर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय संस्था द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया! जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं छात्र-छात्राओं ने इसकी खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका इस परीक्षा में सफल होना ही लक्ष्य नहीं है बल्कि इस परीक्षा से हमें प्रेरणा मिलती है कि भविष्य में आगामी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना लक्ष्य है! विद्यालय संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि छात्र-छात्राओं की आगामी परीक्षाओं के प्रति अधिक ध्यान उनको परीक्षा के तौर तरीके के साथ उनके अध्ययन कार्य में रुचि बढ़ेगी जिसको देखते हुए विद्यालय द्वारा यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा संपन्न कराई गई! इस मौके पर परीक्षा प्रभारी शिवप्रसाद राजपूत, प्रबंधक संजय सिंह ,केंद्र व्यवस्थापक अविनाश दुबे, प्रियंका यादव, अवधेश सिंह, स्वदेश राजपूत, एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा!