यातायात के नियमों के पालन को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
संवादाता सतेंद्र कुमार
शाहजहांपुर। ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात प्रभारी विपुल त्यागी ने बच्चों को सड़क पर चलने के नियमों से अवगत कराया । जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन के पूर्ण दस्तावेज नियमानुसार रखने, तेज गति से वाहन न चलाने की सलाह दी। मुख्य यातायात अधिकारी सत्येंद्र दीक्षित ने कहा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं अन्य यातायात नियमों के प्रचार तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। दो पहिया वाहन रैली तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के अन्य कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने,शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने जैसे नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया । ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में पीछे की ओर रेडियम टेप लगाए जा रहे है।
व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा हम लोग बच्चो को इस लिये प्रेरित करते है कि वह अपने माता-पिता- भाई व सगे संबंधियों को प्रेरित करें कि वह हेलमेट अवश्य लगाए तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें जिससे कोई दुर्घटना होने पर परिवार को बचाया जा सके उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है। जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है। इससे परिवार की खुशियां तबाह हो जाती हैं। लेकिन यदि यातायात नियमों का ठीक से पालन किया जाय तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
क्राइम इंस्पेक्टर दिगंबर सिंह ने कहा चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करे ताकि काफी हद तक वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
जिसमें में यातायात प्रभारी विपुल त्यागी, मुख्य अधिकारी यातायात सत्येंद्र दीक्षित एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिन बाथम , क्राइम इंस्पेक्टर दिगंबर सिंह एसआई राहुल आर्या एवं विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं, प्रबंध तंत्र में आसिफ खान,तारीक ख़ान,खाबर खान ,साफर खान विद्यालय समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे । अन्त में प्रधानाचार्या शशि गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।