👉चोर मचाए शोर
👉शराब ठेका पर चोरों का धावा, नगदी समेत सामान किया साफ
👉चोर 87 पेटी शराब, इनवर्टर के अलावा सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर उखाड़ ले गये।
संवादाता गुरदीप सिंह।
औरैया। अजीतमल कोतवाली के अटसू चौकी क्षेत्र में पुलिस गश्त की पोल खुल गयी है। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक शराब के ठेके पर धावा बोलते हुए सेंध लगा दी, और ठेके के अंदर देशी शराब की पेटियां सहित अन्य सामान पार कर दिया। चोरी की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू की।
जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बल्लापुर में देशी शराब का ठेका है, उसका लाइसेंस योगेश कुमार के नाम से है। उक्त ठेके पर काजू नाम के व्यक्ति बतौर सेल्समैन काम करता है। शनिवार की रात वह ठेके को बंद कर घर चला गया। तभी देर रात अज्ञात चोरों ने ठेके में सेंध लगा दी और उसके अंदर रखी देशी शराब की 87 पेटी ले गए। साथ ही चोर इनवर्टर और को साथ ले गये। चोरी को अंजाम देने वाले चोर बेहद की शातिर दिमाग के थे। वह ठेके के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को उखाड़ कर अपने साथ ले गये। सुबह जब लोगों ने शराब ठेके में सेंध लगी देखी तो ठेका मलिक को सूचना दी। इसके बाद ठेका मालिक मौके पर पहुंचा और चोरी के बारे में पुलिस को बताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटना के बारे में जानकारी की।