Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail

औरैया: खेत पर काम कर रहे किसान को सर्प ने डसा, मौके पर मौत।

 👉खेत में पलेवा कर रहे किसान को  सर्प ने डसा मौत

👉परिजन कराते रहे झाडफूंक 4 घंटे बाद अस्पताल ले आये डॉक्टर ने किया ब्राडडेड घोषित

👉पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


संवादाता गुरदीप सिंह।

औरैया। विकासखंड व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में शनिवार की सुबह एक किसान खेतों पर पलेवा कर रहा था। उसी समय सर्प ने डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने नीम हकीम व ओझाओं से झाडफूंक करवाई। कोई आराम नहीं मिलने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले आये जहां पर चिकित्सकों ने किसान को देखते ही मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

       विकासखंड एवं कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर निवासी किसान जण्डेल सिंह 50 वर्ष पुत्र गोधन शनिवार की सुबह अपने खेतों पर गेहूं बुवाई के लिए पलेवा कर रहा था। उसी समय उसे जहरीले सर्प ने डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। जानकारी होने पर परिजन उसे पहले नीम हकीमो व ओझाओं को दिखाते रहे एवं झाडफूंक करने के लिए कानपुर देहात के ग्राम खोजाफूल भी ले गये, जहां पर कोई रिलीफ नहीं मिलने पर 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय लगभग 4 घंटे बाद ले आए। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों किसान को देखते ही मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक किसान अपने चार भाइयों में सबसे छोटा है एवं उसकी दो बेटियां आराधना व साधना हैं जो की शादीशुदा है। इसके साथ ही दो पुत्र है जिनमें से बडे पुत्र वीरसिंह की शादी हो चुकी है। छोटा पुत्र धीरसिंह अविवाहित है। पिता की मौत पर बेटियां एवं बेटे व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया। किसान की मौत से उसकी पत्नी एवं परिजनों का अस्पताल में करुण-क्रदन  गूंज रहा था।

Hollywood Movies