संवादाता गुरदीप सिंह।
औरैया। ब्लॉक सहार की ग्राम पंचायत अबाबर के मजरा बजरंगबली के अड्डा गांव में बरसात के पानी भरने से गांव के हालात बदतर हो रहे हैं। बताते चलें कि गांव की अधिकतर गलियां गंदे पानी से भरी हुई है। वही वर्षा के पानी की निकासी न होने से पानी से दुर्गंध आने लगी है। गांव के बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं सभी नरकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। वही ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मामले में सुध नहीं ली है। गांव में अब सीजनल बुखार तेजी से फैल रहा है। दुर्गंध युक्त पानी की कही से निकासी नहीं हो रही है। जिसके चलते ग्रामीणों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। लेकिन परनालों के गंदे व बरसात के पानी निकासी का इंतजाम नहीं हो पाता है। इस कारण गांव के सभी सदस्य बदबू से परेशान हैं। बजरंगबली अड्डा गांव में बोटर की संख्या 140 लगभग है। प्रशासन स्वास्थ्य विभाग, बीडीओ की अनदेखी के कारण गांव के लोग नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस गांव में कभी भी भयंकर बीमारी फैल सकती है। पिछले चार माह से सफाई कर्मचारी मुफ्त का वेतन ले रहा है। ना ही गांवमें स्वास्थ्य विभाग को इस गांव का ध्यान देना चाहिए। ग्रामीणों में भी गांव में सफाई की मांग की है। जिससे ग्रामीण संक्रामक बीमारियों के प्रकोप से बच सकें।