कन्नौज: शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन ने नगर पंचायत कार्यालय में कार्यभार संभाला।
संवाददाता--दिलीप कश्यप के साथ दीपक गुप्ता कन्नौज
कन्नौज:
सिकंदरपुर नवनिर्वाचित चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह ने आज सिकंदरपुर नगर पंचायत कार्यालय में प्रवेश किया कार्यालय में प्रवेश के दौरान ठाकुर हरिहर सिंह ने नारियल फोड़कर फीता काटकर कार्यालय में प्रवेश किया और कुर्सी संभाली साथ ही साथ उन्होंने सिकंदरपुर नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग के जरिए लगे कर्मचारियों की अटेंडेंस भी ली साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने कई कमियां पाई उसके बाद कार्यालय में बैठकर उन्होंने जनता दरबार लगाया और कहा कि किसी को भी सिकंदरपुर नगर पंचायत कार्यलय में किसी काम से आता है तो उसको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए,कर्मचारी नगर पंचायत बाबू जाकिर,अबनिष दीवाकर,मनीष,कौशल,राजेन्द्र बाल्मीक,नेता बाल्मीक,सहित सभासद दुर्गेश रतन गुप्ता,मयंक सिंह,अनमोल ठाकुर,गौरव सिंह ,गोपाल सिंह,गौतम,अर्जुन,आदि लोग रहे।