Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    शाहजहांपुर: हत्या के मुकदमें में थाना रोजा पुलिस ने वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार।

     थाना रोजा पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार  किया गया ।



    संवादाता सतेन्द्र कुमार 

    शाहजहांपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल  निर्देशन , श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल प्रयवेक्षण मे वांछित अभियुक्तों  की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार व टीम द्वारा आज दिनांक 04/10/2024 को समय करीब 12.30 बजे मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 609/24 धारा 103(1)/352/330(2)(e) बीएनस मे वांछित अभियुक्त को अटसलिया पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है  वादिनी मुकदमा श्रीमती बेबी पाण्डेय पत्नी बृज किशोर पाण्डेय निवासी ग्राम रौसर कोठी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर द्वारा लिखित तहरीर देकर विपक्षीगण 1.रुकईया बानो पत्नी किश्वर अली 2.किश्वर अली पुत्र नामालुम  सर्व निवासी मो0 तारीन टिकली शहरखास शाहजहाँपुर 3.अनिल कुमार पुत्र रामऔतार निवासी मो0 काजीटोला सदर शाहजहाँपुर के द्वारा उनके पति बृजकिशोर पाण्डेय के साथ मारपीट करने व जान से मार देने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 609/24 धारा 103(1)/352/330(2)(e) बीएनस पंजीकृत कराया गया था । मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 04/10/2024 को अटसलिया पुल के नीचे से वांछित अभियुक्त किश्वर अली पुत्र सफदर अली हालपता अहमदपुर नियाजपुर थाना रोजा शाहजहाँपुर मूल निवासी ग्राम कलवारी मौजा माना खेड़ा थाना उचौलिया जनपद लखीमपुर खीरी को समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया ।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies