ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
यूपी के हाथरस में कल हुए हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया हादसे के बाद से बाबा फरार हो गए हैं, दरअसल आपको बता दे की हाथरस के सिकंदरा राऊ मुगलगढ़ी रतिभानपुर में नारायण साकार हरि के सत्संग हो रहा था नारायण साकार हरि दूसरे नाम भोले बाबा के नाम से भी प्रख्यात हैं सत्संग समाप्त होने के बाद सभी श्रद्धालु भोले बाबा के चरण छूने लिए भागे तभी श्रद्धालु दब गए दबने से सौ ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई कुछ श्रद्धालू घायल गए हैं वही हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई, घायल श्रद्धालुओ को आनन फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया अस्पताल में व्यवस्था न होने के कारण कुछ श्रद्धालुओ को अलीगढ़ व एटा उपचार के लिए भेज दिया हादसे में मरने वालों में सबसे ज्यादा महिला और बच्चे शामिल हैं, हादसे के बाद से बाबा फरार हो गया हैं बाबा को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं, घटनास्थल पर DGP और मुख्य सचिव मनोज कुमार पहुंचे हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की हैं साथ ही मरने वाले श्रद्धालुओ को दो लाख तथा घायल हुए श्रद्धालुओ की पचास हजार रूपए मुआवजे का ऐलान किया हैं जब सत्संग हादसे पर हाथरस डीएम से बात की तो कहा एसडीएम की अनुमति से सत्संग हुआ।