हृदय गति रुकने से सेना के जवान का हुआ निधन
आसाम गुवाहाटी के तेजपुर में तैनात था GRIF सेना का जवान
संवादाता शिवकांत
🔹परिजनों में मचा कोहराम,देर शाम तक पैतृक गांव पहुंचेगा जवान का पार्थिव शरीर
जिसके निधन की सूचना उसके परिवारीजनों को दी गयी। सूचना मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गयी
🔹 फफूंद थाना क्षेत्र के तर्रई गांव निवासी 38 वर्षीय राजीव दोहरे पुत्र रामस्वरूप दोहरे सीमा सड़क संगठन (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) जीआरईएफ तेजपुर असम गुवाहाटी में तैनात था
🔹वर्ष 2008 में तेजपुर बटालियन में भर्ती हुआ था, जिसकी हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।
🔹जिसकी मृत्यु की खबर फैलते ही गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
🔹 आपको बताते चलें कि राजवीर अपने जाने के बाद अपनी 16 वर्षीय बेटी कविता, 13 वर्षीय तान्या, तथा 11 वर्षीय बेटा अंश के अलावा अपनी पत्नी साधना देवी को छोड़ गया जिनका रो-रोकर बुरा हाल है
🔹जवान का पार्थिव शरीर देर शाम तक उसके पैतृक गांव औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के तर्रई में पहुँचा।
🔹इसी मौके पर तेजपुर बटालियन गुवाहाटी आसाम G R I F हवलदार संजय कुमार क्षेत्राधिकारी अजीतमल राममोहन शर्मा, फफूंद थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम,si मुकेश कुमार,si बृजानंद फौज के जवान भूतपूर्व सैनिकों क्षेत्रिय ग्रामीणों ने सलामी ली*