सुदामा चरित्र की लीला की कथा सुनकर भक्त कथा में हुए लीन
संवादाता शिवकांत
🔹 भाग्यनगर विकास खंड के गांव नरिया में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन का मंचन किया गया
🔹जिसमें सुदामा के चरित्र से लेकर भक्ति में लीन होने के प्रसंगों का मंचन किया गया। बृज लोक कलाकारों की ओर से प्रसंगों का मंचन किया गया।
🔹कलाकारों द्वारा सुदामा के चरित्र का वर्णन समेत कई प्रसंगों के माध्यम से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इन प्रसंगों के साथ सुदामा चरित्र लीला के पात्रों ने मंच के माध्यम से सभी क्षेत्रीय दर्शकों के मन में सुदामा के प्रति आस्था जगा दी।
🔹सुदामा चरित्र लीला देखने के लिए आस पास काफी तादात में दर्शक मौजूद रहे। क्षेत्र के कई गांवों नरिया पुर्वा, बहादुरपुर , मड़ैया , फतेहपुर बैनी, तर्रई, फक्कड़पुर,पतरा, के लोग देखने और सुनने के लिए पहुंच रहे है
🔹इस मौक़े पर गीता देवी राजपूत, राजकुमार राजपूत ने आचार्य मनोज चतुर्वेदी जी को मुकुट पहना कर एक सोने की अंगूठी व अंग वस्त्र, गुप्त दान भेंट की , महावीर सिंह, सुनील कुमार, महेश राजपूत, नरेश, नंदलाल राजपूत, रोहित, दिनेश कुमार, गिरेंद्र ,फूल सिंह , अमर सिंह, रमेश, रूप राम मूर्ति सिंह, भूरे,आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे है