कानपुर के एक होटल में सीओ का महिला सिपाही के साथ रंगरलियां बनाते सर्विलांस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
उन्नाव: डिप्टी एसपी कृपाशंकर कन्नौजिया को वापिस बनाया सिपाही, जनपद उन्नाव के बीघापुर में CO के पद पर तैनात थे, दरअसल आपको बता दे कि कृपाशंकर कन्नौजिया ने 06 जुलाई 2021 को उन्नाव एसपी से पारिवारिक वजह से छुट्टी मांगी थी, छुट्टी मंजूर होने के बाद वह घर न जाकर कही और चले गए थे, सीओ का सरकारी और प्राइवेट नंबर बंद हो गए थे संपर्क न होने के कारण उनकी पत्नी चिंतित हो गई और उन्होंने उन्नाव एसपी से फोन करके सूचना की जानकारी दी, जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से एसपी ने सर्विलांस टीम लगाया जिससे पता चला कि सीओ कृपाशंकर कन्नौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर के एक होटल में बंद हो गया था, जब सर्विलांस टीम कानपुर के होटल में पहुंची तो देखा कि सीओ कृपाशंकर कन्नौजिया महिला सिपाही के साथ रंगरलियां मना रहे थे सीओ को रंगरलियां बनाते सर्विलांस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, जिसके बाद होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की खोजबीन की और फोटो तथा वीडियो सबूत के तौर पर सर्विलांस टीम अपने साथ ले गई, जिसके बाद ग्रह विभाग ने आदेश दिया जिसका अनुपालन पीएसी गोरखपुर के सेननायक करते हुए सीओ कृपाशंकर कन्नौजिया को वापिस डिप्टी एसपी से सिपाही बना दिया गया।