Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    शाहजहांपुर: एसओजी सर्विलांस व थाना कोतवाली ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा।

     जनपदीय SOG सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या का खुलासा कर हत्या के आरोपीयों को मय आला कत्ल किया गया गिरफ्तार ।


    संवादाता सतेन्द्र कुमार 

    अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में,श्रीमती सौम्या पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर के प्रयवेक्षण में जनपदीय एस0ओ0जी0,सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।

    दिनांक 14.06.24 को समय करीब 09.17 बजे थाना कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुई कि मो0 भारद्वाजी थाना कोतवाली में एक महिला की हत्या हुई है । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 264/24  धारा 302 भा0द0वि0  बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । घटना की गम्भीरता को लेकर इसी क्रम में आज दिनांक 15.06.24 को समय करीब 12.10 बजे पर मुखबिर की सूचना पर खन्डहर के पास मो0 भारद्वाजी थाना कोतवाली पुलिस व सर्विलांस एवं SOG शाहजहांपुर की संयुक्त टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1.संजय गुप्ता पुत्र स्व0 लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता निवासी मो0 भारद्वाजी थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर 2.वन्दना गुप्ता पत्नी संजय गुप्ता निवासी मो0 भारद्वाजी थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त संजय गुप्ता की निशा देही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल की बरामदगी की गयी । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

    पुछताछ का विवरण-

    अभियुक्ता वन्दना गुप्ता पत्नी संजय गुप्ता निवासी मो0 भारद्वाजी थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर के द्वारा बताया गया कि दिनाँक 13.06.24 को मैं तथा मेरी बेटी पूर्ति गुप्ता घर के खर्चे के लिए सोने की अंगूठी बेचकर घरेलू सामान खरीदकर शेष रूपये लेकर घर ले आये थे । मेरे पति संजय गुप्ता पुत्र स्व0 लक्ष्मीचन्द्र उर्फ लक्ष्मीनारायन से मेरी बेटी पूर्ति गुप्ता पहले 600/- रूपये ली थी वही 600/- रूपये हाथ से इशारा कर मेरे पति पूर्ति से माँगने लगे । पूर्ति ने मना कर दिया कहा कि अभी घर के सामान खरीदने बाकी हैं पैसै नहीं दूँगी । और मेरे पति को उसने झटक दिया जिससे क्रोधित होकर खुखरी/करौली निकालकर पूर्ति को मारने की कोशिश की । घर पर मौजूद मेरा बेटा पवन गुप्ता व उसका दोस्त हर्ष अग्रवाल उर्फ हर्षू तथा मैंने बीच बचाव किया लेकिन फिर भी मेरे पति खुखरी/करौली दिखाकर काटने का इशारा गर्दन के पास बांये हाथ से कर रहे थे । मेरा बेटा पवन गुप्ता व उसका साथी हर्ष अग्रवाल उर्फ हर्षू हरिद्वार जाने के लिए घर से चले गये । रात्रि में मेरी बेटी ने माइक्रोनी बनाया था जिसे वह अपने पिता को नही दी और माइक्रोनी को आलमारी के ऊपर रख दिया जिससे मेरे पति काफी गुस्से मे हो गये जो हम लोग खा पीकर सो गये मैं तथा मेरी बेटी पूर्ति व नतिनी जान्हवी एक बेड पर तथा मेरे पति संजय गुप्ता उसी कमरे एक फोल्डिंग चारपाई पर सोये और हमने कमरे के दरवाजे अन्दर से बन्द कर लिये थे कि रात्र में करीब बारह सवा बारह के बीच मेरे पति संजय गुप्ता हाथ में खुखरी (करौली) लेकर मेरे बेड के पास आकर मेरी बेटी पूर्ति के गर्दन पर वार कर दी । मेरी बेटी चिल्लाई और उसका खून छटककर मेरे हाथ व मुहँ पर आ गया । मेरी आँख खुल गयी देखा कि मेरे पति हाथ में एक करौली से दोबारा मेरी लड़की के गर्दन पर वार कर दिये । मेरी बेटी घायल होकर बरामदे की तरफ भागी कि बरामदे में जाकर व गिर गयी थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी । बेड से बरामदे तक खून ही खून पड़ा था । मैंने करीब 02 बजे आस पास अपने लड़के को दो बार फोन किया था और अपनी लड़की के साथ हुई घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपने लड़के को वापस घर बुलाने के लिए कहा था । मेरे पति मेरी लड़की को मारने के बाद मेरे सामने रोने लगे तब मैंने  साहब अपने पति को बचाने के लिए करौली को और अपने ऊपर आये खून की छींटों को धुल लिया और  पति के इशारे पर उनसे आलमारी की चाबी माँग कर आलमारी के अन्दर दूसरे खाने में खांचे में छिपा दिया था जिससे किसी को घटना की जानकारी न हो पाये और अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए सोच समझ कर सुबह थाने जाकर सही घटना जानते हुए भी जानबूझकर अपने पति को बचाने के लिए अज्ञात के द्वारा मेरी बेटी की हत्या करने के सम्बन्ध में पड़ोस के कार्तिक गुप्ता से तहरीर लिखवाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया । पुलिस द्वारा मेरे लड़के की तलाश की जा रही थी कि मैं डर गयी और आज अपने पति को लेकर कहीं दूर भाग जाने के लिए जा रही थी कि मैं पकड़ ली गयी । साहब जिस खुखरी(करौली) से मेरे पति ने मेरी बेटी की हत्या की थी उस खुखरी(करौली) को हमारे उसी कमरे में रखी आलमारी में छिपाकर रखा है जिसको मैं और मेरे पति चलकर बरामद करा देंगे ।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies