ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबाद, टूंडला थाना नगला सिंघी क्षेत्र के रामपुर लतीफपुर के मध्य रेलवे लाइन के किनारे 19 मई को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले हाईस्कूल के छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीन दिन से लावारिस में उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने वाट्सएप पर आए फोटो से उसकी शिनाख्त की।
19 मई को थाना नगला सिंघी क्षेत्र के लतीफपुर रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात युवक अचेतावस्था में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल उपचार को भिजवा दिया था। जहां विगत तीन दिन से उसका इलाज चल रहा था। इधर, पुलिस युवक के परिजनों की जानकारी करने के लिए सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल कर रही थी। बुधवार को परिजन नगला सिंघी थाने पहुंचे। जहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।
यहां उन्होंने युवक की शिनाख्त नवीन यादव पुत्र गंगा सिंह यादव निवासी नगला तुलसी खंदौली रोड़ एत्मादपुर आगरा के रूप में की। तभी युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि वह हाईस्कूल का छात्र था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़े भाई जितेंद्र ने बताया कि 18 मई को उसके दोस्तों ने फोन कर उसे बुलाया था।
उसके बाद से ही वह घर वापस लौटकर नहीं आया और उसका मोबाइल भी स्विच आफ बता रहा था। तभी से वह उसकी तलाश कर रहे थे। व्हाट्सएप पर आए फोटो से उन्होंने उसकी शिनाख्त की। थानाध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।