पति पत्नी के बीच केवल सब्जी बनाने को लेकर हुआ विवाद..... बढ़कर पहुंचा थाने।
संवादाता सुनील कुमार
कहते हैं कि छोटी-छोटी सी बातों को लेकर अक्सर पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता है। लेकिन ये भी सच है कि जहां प्यार होता है वही तकरार होती है। ऐसा ही एक किस्सा थाना क्षेत्र टूंडला में देखने को मिला कि आवेदिका श्रद्धा पुत्री राजेश कुमार निवासी रेलवे क्वार्टर ईदगाह स्टेशन आगरा की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व आकाश पुत्र बहादुर सिंह निवासी टुंडली थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद के साथ हुई थी। श्रद्धा के पहले पति का बीमारी के चलते देहांत हो गया था। जीवन यापन करने हेतु श्रद्धा और विशाल ने शादी कर ली। आज सुबह घर में सब्जी बनाने को लेकर दोनों पति-पत्नी में आपसी कहा-सुनी हो गई थी। लेकिन यह कहासुनी मात्र घर तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि थाना टूंडला तक जा पहुंची। थाना टूंडला पर सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान ने दोनों पति-पत्नी को सुना व तथ्य को जाना और काउंसलिंग की तो दोनों पति-पत्नी को एहसास हुआ कि हमारे बीच मात्र ये एक छोटा सा विवाद था जो घर के अंदर भी सुलझ सकता था । बाद काउंसलिंग दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के साथ खुशी-खुशी जीवन-यापन करने का वादा करते हुए थाने से रुखसत हुए। किसी ने सच ही कहा है कि पुलिस के अनेक रूप होते हैं। जहां वो अपराधियों को जेल तक पहुंचाती है वहीं दूसरी ओर परिवार के मनमुटाव दूर भी कराती है ।