अमन के साथ अदा की गई ईद की नमाज़।
संवादाता गुरदीप सिंह
औरैया: बुधवार को ईद का चांद नज़र आने के बाद गुरुवार को ईद का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ग मुस्लिम समुदाय में कई दिन पहले ही ईद की तैयारियां शुरू हो गईं थी जिसके बाद आज ईद के दिन एक अजीब खुशी का माहौल देखने को मिला,और ईदगाहों में शांतिपूर्ण माहौल के साथ ईद की नमाज़ अदा करायी गयी।।औरैया शहर की जमालशाह स्थित ईदगाह में शहर काज़ी सैयद ग़ुलाम अब्दुस्समद चिश्ती ने साढ़े सात बजे,फफूंद नगर की बाईपास स्थित ईदगाह में सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती ने आठ बजे,जामा मस्जिद आस्ताना आलिया में क़ारी सैयद मन्ज़र चिश्ती ने साढ़े आठ बजे तथा चपटा स्थित ईदगाह में मौलाना सैयद मुज़फ्फर चिश्ती ने साढ़े सात बजे तथा बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में कारी राशिद ने आठ बजे अमन व शांतिपूर्ण माहौल में ईद की नमाज़ अदा कराई।
नमाज़ के बाद हज़ारों की सँख्या मे लोगों ने रब के सामने दुआ के लिए अपने हाथों को उठाकर मुल्क में अमनचैन व भाईचारा कायम रहने की दुआएँ मांगी,दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गये।वहीं बच्चो ने भी ईदगाह में पहुँच वहाँ लगे मेले से खिलौने खरीदकर ईद का लुत्फ उठाया और नए नए कपड़े पहनकर आपस मे ईद की खुशियां बांटी।
ईद के मौके पर नगर पंचायत की ओर से ईदगाह के रास्तों पर कलई डलवाकर साफ सफाई का विशेष ख़्याल रखा गया तो वहीं
ईद की नमाज़ के दौरान ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का सख्त पहरा रहा।