Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    जालौन: खेत पर काम कर रहे किसान पर किया जानलेवा हमला,

     खेत में फसल समेट रहे किसान पर रंजिशन हमला कर किया मरणासन्न


    ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।

    माधौगढ,जालौन । खेत में लाही की फसल एकत्रित कर रहे किसान पर तीन लोगों ने एकजुट हो लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

    रेंढर थाना अंतर्गत ग्राम अतरहटी निवासी किसान राजवीर सिंह पुत्र जय सिंह राजावत उम्र 54 वर्ष कल शुक्रवार को अपने खेत में लाही की फसल समेट रहे थे उसी समय अपराह्न लगभग 2:30 बजे चतुर सिंह पुत्र द्वारिका सिंह राजावत,कलू पुत्र चतुर सिंह निवासीगण अतरेहटी व चतुर सिंह का नाती छोटू (पुत्री का बेटा) तीनो अपने हाथों में लाठी डंडा कुल्हाडी लेकर खेत पर आ धमके  व राजवीर सिंह को गाली-गलौज कर जान से मारने की बात कहते हुए अपने-अपने हाथ में लिए अस्त्रों से हमला कर दिया जिससे राजवीर सिंह बुरी तरह से लहू लुहान हो गए । गाली-गलौज व बचाओ-बचाओ की पुकार का शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान घटना स्थल की ओर दौड़े वह हमलावरों को ललकारा तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना रेढर थाना पुलिस को दे दी गई है घटना में घायल राजवीर सिंह का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है । उक्त संदर्भ में थानाध्यक्ष रेढ़र राजीव कुमार सिंह बैस ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies