होली खेल रही महिलाओं के साथ युवक ने की मारपीट ।लगाई न्याय की गुहार
संवादाता शिवकांत
औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव नगरिया में महिलाए आपस में होली खेल रही थीं तभी पिंकू सिंह पुत्र लगपत सिंह भदौरिया ने महिलाओं के साथ की जाति सूचक गालिया और अभद्रता की है। वही महलाओ का कहना है पिंकू एक सातिर अपराधी है जब भी गांव आता है दहशत का माहौल हो जाता है बताया जा रहा है की इसके नाम कई मुकदमे पंजीकृत है थाना प्रभारी ने बताया है जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी
पीड़ित सोनी पत्नी आनंद कुमार बहेलिया