Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    बिहार के सुपौल में पुल गिरने से एक मजदूर की मौत, बीस मजदूर घायल

     सुपौल में निर्माण हो रहे बकौर पुल के तीन पिलर गिरने से एक मजदूर की मौत, बीस घायल, 30 से ज्यादा मजदूर दबने की ख़बर 



    ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।

    बिहार: मधुबनी और सुपौल के बीच बकौर पुल का निर्माण किया जा रहा है. यह देश का सर्वाधिक लंबा पुल है. इसे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है.


    बिहार के सुपौल में बन रहे देश के सबसे बड़े बकौर पुल के तीन पिलर का गर्डर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि 15 से 20 मजदूर घायल हो गए हैं. मौके पर पुलिस मौजूद है और राहत-बचाव कार्य जारी है. 30 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार सुपौल में निर्माणाधीन पुल के तीन स्लैब गिरे हैं. पिलर नंबर 50, 51 और 52 पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं.  घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दबे हुए मजदूरों को निकालने में जुट गए.  ये दर्दनाक हादसा मरीचा गांव के पास हुआ है. 


    सुपौल डीएम कौशल कुमार ने हादसे पर जानकारी देते हुए कहा कि मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक की मौत हो गई. मधुबनी और सुपौल के बीच बकौर पुल का निर्माण किया जा रहा है. यह देश का सर्वाधिक लंबा पुल है. इसे भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. इस पुल में कुल 171 पिलर बन रहे हैं. जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा पिलर का निर्माण हो चुका है. यह पुल 10.5 किलोमीटर लंबा है. इसकी निर्माण की लागत करीब 1200 करोड़ रुपए है. पुल कोसी नदी पर बन रहा है और इसकी लागत 984 करोड़ बताई जा रही है. 


    इस महापुल के बनने से पुल सुपौल और मधुबनी के बीच की दूरी सिमटकर 30 किलोमीटर की रह जाएगी. इस पुल के न होने पर बरसात में संपर्क कट जाता था. यही नहीं 100 किलोमीटर की दूरी भी बढ़ जाती थी.

    बिहार में पुल गिरने का ये सिलसिला कोई नया नहीं हैं. इससे पहले भी पुल गिरने के हादसे हो चुके हैं.

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies