Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    झांसी: 3 घंटे के अंदर प्रेम कहानी का अंत, प्यार में पागल युवक-युवती ने मौत को लगाया गले?

     यूपी के झांसी में रक्सा थाना क्षेत्र का मामला, प्रेमिका ने जहर खाया, प्रेमी ने फांसी लगाई, पुलिस कर रही जांच

    दोनों के परिवारों में छाया मातम !!


    प्रेमिका और प्रेमी अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखने के कारण सुसाइड कर लिया !!

    प्रेम प्रसंग की चर्चा, पुलिस कर रही मामले की जांच !!

    ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।

    झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र में मंगलवार को 20 वर्षीय युवती ने जहर खाकर जान दे दी। तीन घंटे बाद उसके घर से करीब 500 मीटर दूर 23 वर्षीय युवक ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या करने की चर्चा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    पुलिस के अनुसार रक्सा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की तीन बेटियां और एक बेटा है। उसकी 20 वर्षीय बेटी एक डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा थी। मंगलवार को वह कोचिंग के बाद घर पर आई और दोपहर करीब तीन बजे उसने घर पर जहर खा लिया। कुछ समय बाद उल्टी होने लगी, जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


    छात्रा के घर से करीब 500 मीटर दूर मोहल्ला अथाई में शाम पांच बजे कांशीराम प्रजापति के 23 वर्षीय बेटे अंकुश प्रजापति ने घर के अंदर पंखे पर लटककर जान दे दी। इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि अथाई मोहल्ला निवासी काशीराम प्रजापति के तीन बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा लखन प्रजापति घर के पास ही कार्ड छापने का काम करता है और शादीशुदा है। दूसरे नंबर का बेटा मिथुन प्रजापति वाहन चालक है। तीसरे नंबर का बेटा अंकित प्रजापति उर्फ अंकुश भी चार पहिया वाहन चलाता था। दोनों के शव झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के कराया!!

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies