यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज वासियों को 352 करोड़ परियोजनाओं की दी सौगात।
रिपोर्ट दिलीप कश्यप
कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ का शनिवार को दौरा हुआ इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ दिवंगत भाजपा नेता और एमएलसी रहे बनवारी लाल दोहरे के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की उसके बाद कन्नौजी माटी वंश समागम कार्यक्रम में पहुंचकर सीएम ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वहीं जिले के प्रमुख उद्योगपति व इत्र व्यापारी राम दीक्षित ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चांदी का राम दरवार व दीक्षित परिवार के बच्चों ने सीएम को भगवान कृष्ण और हनुमान की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में सीएम ने कन्नौज को 352 करोड रुपए की परियोजना की सौगात दी वहीं उन्होंने सपा पर भी जोरदार निशान सदा उन्होंने कहा कि सपा को पता नहीं क्यों महापुरुषों से चीड़ है सपा भगवान राम का विरोध करती है तो वहीं कन्नौज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भी विरोध करती है सीएम योगी ने कन्नौज को एक विशेष व्यवस्था से जोड़ने की बात भी कहीं उन्होंने इत्र पार्क को लेकर भी बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार कन्नौज में इत्र पार्क पर हर संभव सुविधा देगी कन्नौज में खेल का मैदान भी जल्द पूरा कराया जाएगा वहीं तिर्वा क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम जल्द बदलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भी किया जाएगा।
वाइट--बयान सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी।