Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    फिरोजाबाद: विद्युत विभाग ने चलाया चैकिंग अभियान, मचा हड़कंप।


    ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।

    फिरोजाबाद:  प्रातः लगभग 6:00 बजे अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर इंजीनियर दुष्यंत कुमार उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में इंजीनियर अजय कुमार कश्यप (अवर अभियंता), धर्मेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक (प्रवर्तन दल), जयवीर सिंह(मुख्य आरक्षी), सचिन कुमार (मुख्य आरक्षी), पप्पू खान (मुख्य आरक्षी), प्रदीप कुमार (मुख्य आरक्षी) अनिल कुमार राठौर (तकनीशियन) और संविदा कर्मी विनय कुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार के साथ थाना रामगढ़ क्षेत्र के अब्बास नगर क्षेत्र में मॉर्निंग रेड अभियान के दौरान चैकिंग करने के लिए पहुंचे तो चैकिंग के दौरान आठ लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए । सुबह-सुबह चैकिंग टीम को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया विद्युत चोरों द्वारा अवैध केबिलों को खींचे जाने लगा। विद्युत चोरी करते पाए गए लोगों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी निरोधक थाना आसफाबाद में प्राथमिक दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। चैकिंग के दौरान अब्बास नगर क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा चैकिंग टीम का विरोध भी किया गया जिसके कारण संपूर्ण क्षेत्र में चेकिंग संभव नहीं हो सकी उसके संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है आगामी भविष्य में पर्याप्त मात्रा में पुलिस और पीएसी बल लेकर के चेकिंग की जाएगी। सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है विद्युत का प्रयोग मीटर के माध्यम से ही करें।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies