Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    शाहजहांपुर: हिट एंड रन कानून खिलाफ महफूज अली खान ने राष्ट्रपति नाम डीएम सौंपा ज्ञापन।

     जनता ऑटो ई रिक्शा यूनियन ने हिट एंड रन कानून के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।


    संवादाता सतेंद्र कुमार 

    शाहजहांपुर:  जनपद के जनता ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष महफूज अली खान के नेतृत्व में यूनियन से जुड़े तमाम ड्राइवर ने हिट एंड रन कानून का विरोध करते हुए, माननीय राष्ट्रपति के नाम शाहजहांपुर जिला अधिकारी महोदय को सौंपा !  इस ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया! कि केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में संशोधन कर ड्राइवर के लिए 10 साल की सजा व सात लाख रुपए तक का जुर्माना एवं जमानत नहीं दिए जाने के संबंधित प्रावधान लागू करने जा रही है इसका देश भर में ड्राइवर विरोध स्वरूप हड़ताल पर है जनपद शाहजहांपुर में जनता ऑटो ई-रिक्शा  चालक वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े ड्राइवर हड़ताल पर रहते हुए इस कानून पर पुनर्विचार व कानून वापस लेने की मांग करते हैं जब तक यह कानून में संशोधन नहीं होगा तब तक हम आपसे कानून वापस लेने की गुहार लगाते रहेंगे


    दरअसल आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ग्रहमंत्री अमितशाह ने लोकसभा में हिट एंड रन कानून को लेकर बात कही, इस कानून में यदि कोई ड्राइवर एक्सीडेंट करके भाग जाता है तो उसे 10 साल की सजा व सात लाख रुपए का जुर्माना और यदि ड्राइवर घायल युवक को अस्पताल ले जाता है तो उसे कम सजा प्रावधान रखा है जबकि पहले दो साल सजा होती थी।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies