नाजायज तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
संवादाता शिवकांत
औरैया। थाना पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश बाबू चौहान के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रिषभ ठाकुर उर्फ टिल्लू पुत्र राजीव ठाकुर नि0 मोहल्ला अब्दुल हमीद नगर कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया को मय एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना दिबियापुर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मय टीम रहे।