संवादाता सुनील
फिरोजाबाद, टूंडला। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है, इसलिए विधार्थियो को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए ताकि जीवन में सफलता रूपी ऊंचाइयों को छुआ जा सके। यह बात समाज कल्याण विकास सेवा समिति द्वारा आयोजित उत्तम डिग्री कॉलेज गदलपुरा मे आयोजित हाई स्कुल व इंटर मीडिएट स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे मेधावियो को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्यालय उप जिलाधिकारी सतेन्द्र सिंह ने कही उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता ही है जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है हाई स्कूल के 103 व इंटर के 54 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें इंटर मे प्रथम विजेता बालमपुर के विनय कुमार को साइकिल, द्वितीय विजेता गढ़ी थानी के हेमंत कुमार को साइकिल व तृतीय विजेता रसूलाबाद के प्रवीन कुमार को तूफानी पंखा वहीं हाई स्कूल मे प्रथम ठार तुलसी के ऋषि वर्मा को साइकिल द्वितीय गढ़ी थानी के कुलदीप को को साइकिल व तृतीय रसूलाबाद के पवनेश को तूफानी पंखा पुरस्कार देकर संम्मानित किया इस मौके पर अनिल कुमार शर्मा प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि मुन्नालाल,जेपी रावत, योगेश उपाध्याय मानवेन्द्र सिंह यादव, सुशील कुमार, पूरन सिंह, इंद्रसिंह, धनीराम, गंगाराम, देवकरन दिलावर, डा ओसपाल, उमेश बाबू, रामवीर सिंह, सुनील कुमार, नारायण शास्त्री, रामनिवास, रविशंकर आदि उपस्थित थे l
अध्यक्षता महेंद्र सिंह मझवार व संचालन लीलाधर एडवोकेट ने किया