Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail

औरैया: योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे यही संकल्प यात्रा का उद्देश्य - सदर विधायक

 👉भर्रापुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुआ कार्यक्रम 

👉योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले यही संकल्प यात्रा का उद्देश्य- सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया 



संवादाता शिवकांत 

फफूंद,औरैया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास खंड भाग्यनगर के ग्राम भर्रापुर में मगंलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया व प्रेम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके विधायिका ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और लाभ को उन लोगों तक पहुंचाना है, जो पीछे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। पूर्व की सरकारों में ग्रामीण क्षेत्र की जनता अछूता रही है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जिक्र करते हुए लोगों से लाभ लेने का अपील किया। इसके पूर्व विकसित भारत संकल्प यात्रा एलईडी वैन का स्वागत किया गया जिसके माध्यम से योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थय विभाग,पशु पालन विभाग,कृषि विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारियों मौजूद रहे।वहीं प्रभारी एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा ने सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।और सचिव 


 ने भी सरकार की योजनाओं के बारे में ग्राम की जनता को जानकारी दी।इस मौके पर  सदर विधायक औरैया गुड़िया कठेरिया, प्रेम कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, इंद्रपाल सिंह जिला मंत्री, अनिल तोमर, प्रभाकर त्रिपाठी  मंडल उपाध्यक्ष ,राजकुमार दुबे ,शिवम दीक्षित ,प्रतिमा पोरवाल, प्रतिमाअवस्थी,आसाराम राजपूत,  विशाल रंजन त्रिपाठी,स्नेहिल दीक्षित,  प्रशांत त्रिपाठी,मुकेश कठेरिया,अनिल राजपूत, श्यामू अवस्थी, हरपाल सिंह, अनुज दुबे,निर्मल दुबे, अमरचंद राठौर ,लेखपाल अश्विनी यादव, पंचायत सेक्रेटरी नंदराज यादव , ए डी ओ समाज कल्याण विभाग शिवानी गुप्ता ,कृषि विभाग निशांत चौबे, 

पंचायत सहायक ,राघवेंद्र सिंह,आनंद कुशवाहा, रामशंकर कुशवाहा,आशु मिश्रा, आदि सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

Hollywood Movies