विधायक के पति डॉक्टर राम सिंह ने फीता काट कर आम जनमानस को समर्पित किए कैमरे।
संवादाता सतेंद्र कुमार।
शाहजहांपुर: निगोही, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा के सहयोग से नगर पंचायत निगोही के प्रमुख बाजरो,चौराहों स्कूल,कॉलेज,पेट्रोल पंप और नगर के मध्य से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग तथा संपर्क मार्गों के मुख्य स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।जिनको तिलहर विधायक पति डॉक्टर राम सिंह कुशवाहा ने भव्य आयोजन में फीता काट कर सीसीटीवी कैमरे निगोही की जनता को समर्पित किए। इस दौरान विधायक सलोना कुशवाहा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार आम जनमानस की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसी तहत सीसीटीवी कैमरे निगोही के प्रमुख स्थानों पर लगाए जा रहे है।आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों में कैमरे लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक पुस्पेंद्र सिंह एवम उनकी टीम तथा मुन्ना कुशवाहा,रवि कुशवाहा,मुन्नेंद्र कुमार कल्लू,देवेश सिंह,अभिषेक उर्फ लालू कुशवाहा,मानवेंद्र सिंह,कुलसुम,मेंबर मोसिन सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।