Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    फिरोजाबाद: डीएम की अध्यक्ष्ता जिला पोषण व निगरानी समिती बैठक हुई आयोजित, इस दौरान कुपोषित बच्चों की संख्या बारें में विस्तार से मांगी जानकारी।

     



    ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।

    फिरोजाबाद: जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण व जिला निगरानी समिति की एक बैठक का आयोजित की गयी। बैठक में कन्वर्जेश विभाग के अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, यूनीसेफ अधिकारी, बाल विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कुपोषित बच्चों की संख्या के बारें में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह अन्र्तविभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कुपोषित बच्चों की समय पर पहचान एवं प्रबन्धन व जन सहभागिता एवं पोषण साक्षरता पर पूरा ध्यान दें। उन्होने कुपोषित बच्चों की स्थिति को जानते हुए उसमें सुधार करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वह माहवार स्वंय आगनबाडी केंन्द्रों रैण्डम निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार से जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर सैम मैम बच्चों का परीक्षण करायेंगे।

    बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विकासखण्डों में कुपोषित बच्चों की स्थिति एवं टीकाकरण की स्थिति तथा वीएचएनडी के दौरान ई-कवच एप पर अपलोड की स्थिति आदि की एक-एक कर समीक्षा करते हुए सभी एमओआईसी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवायजरों को निर्देश दिए कि वह एएनएम व आगनबाडी कार्यकत्रियों को लगाकर बच्चों का वजन व ऊॅचाई एवं टीकाकरण कराऐं और एप्प पर अपलोड कराऐं। बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना एका में खराब प्रगति पाये जाने पर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एका का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से अन्य परियोजना के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि वह आगामी बैठक से पूर्व पोषण ट्रैकर एप्प पर प्रत्येक पैरामीटर का डाटा व गतिविधियों की तीन दिवस के अन्दर शत प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी सीडीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि नैफिड द्वारा प्राप्त टेक होम राशन को ससमय वितरण कराऐ इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

    बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय सिंह, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ सहित स्वास्थ्य व बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies