Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail

फिरोजाबाद: पालिवाल हाॅल में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मिशन शक्ति रैली का होगा शुभारंभ।

 👉कल निकलेगी ‘‘मिषन शक्ति‘‘ रैली, पालिवाल हाॅल में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा भव्य कार्यक्रम।


ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।

 फिरोजाबाद। जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदी नवरात्रि के पर्व पर मिषन शक्ति विशेष अभियान, फेज का शुभारम्भ कल 14 अक्टूबर को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने व आमजन में जन जागरूकता लाने के लिए जिला स्तर पर कल प्रातः 8 बजे से जनपद मुख्यालय सिविल लाइन में चार पहिया व दो पहिया वाहनो से जन जागरूकता महिला सशक्तिकरण रैली निकाली जाएगी, जिसमें 112 पीआरवी वाहन तथा एम्ब्युलेंस भी सम्मिलित रहेगी। एक वाहन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ होगा जिसमें मिषन शक्ति एवं महिला शक्तिकरण से सम्बन्धित गीत व जिंगल प्रसारित होंगे। वाहनों पर सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाऐं निराश्रित विधवा पेंषन, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह, बेटी बचाओं बेटी पढाओं व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि योजनाओं के बैनर पोस्टर लगे सुसज्ज्ति वाहनों से भव्य रैली निकाली जाएगी जो कि शहर के पालिवाल आडिटोरियम पर समापन होगी और फिर आडिटोरियम में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मिशनशक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा और लखनऊ से मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा जाएगा।

यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे एक आवष्यक बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान उन्होने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारियों को लेकर बारिकी से समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को अलग-अलग कार्यकम की जिम्मेदारियों को सौंपा। उन्होने बताया कि जन प्रतिनिधियांे की उपस्थिति मेें पालिवाल हाॅल में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली जनपद की महिलाओं, बालिकाओं कोे जिला प्रषासन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, परियोजना निदेषक प्रदीप पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, जिला प्रोबेषन अधिकारी मिथलेष सिंह सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Bottom Post Ad

Trending News

Hollywood Movies