संवादाता कुलदीप कुमार
कानपुर देहात ब्रेकिंग न्यूज़
पढ़ने के टाइम मासूम बच्चे स्कूल में कूड़ा फेंकते हुए नजर आए।
जहां योगी सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारी आदेश पर आदेश दिए जा रहे है लेकिन यहां मामला और ही कुछ नजर आ रहा है।
पढ़ने के टाइम बच्चे विद्यालय की साफ सफाई करने में व्यस्त।
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे निपुण हुए कि नहीं।
ऐसा हम नहीं कह रहे हैं यह तस्वीरें बयां कर रही हैं।
आपको बता दे पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के ब्लाक खंड संदलपुर की आने वाली ग्राम पंचायत सहनीपुर के मजरा फरीदापुर प्राथमिक विद्यालय का है।