Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    औरैया: पंचप्रण की शपथ में एकत्रित हुए ग्रामीण।

     

    संवादाता शिवकांत।

     औरैया - जनपद विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत मैनपूढ में नेहरू युवा केंद्र औरैया के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम संचालित किया गया इस दौरान पंचप्रण के तहत वीरों को नमन और देशभक्ति से प्रेरित शपथ दिलाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा प्रभारी अनवर वारसी ने कहा कि पूरा भारतवर्ष आजादी की75वीं वर्षगांठ को आज बड़ी धूमधाम से देश से लेकर गांव तक मनाया जा रहा है इसी कड़ी  में मैनपूढ जो कानपुर देहात जनपद की सीमा पर  गांव में कार्यक्रम मनाया गया गांव वालों उत्साह देखा गया महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिली गांव वालों ने जय हिंद जय भारत का नारा लगाया वीरों को नमन कर मटकी में चावल और मिट्टी को अर्पित किया इसके गांव में घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी और चावल गांव वालों ने अर्पित किए इस अवसर पर प्रमुख रूप से योगाचार्य अजय राज आदर्श कुमार सौरभ प्रतिमा नेहा सुधा सरोजिनी विमल सीमा माधुरी जय चंद्र जयप्रकाश शिव सिंह महेंद्र सिंह से तमाम गणमान्य लोग कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies