Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    कानपुर देहात: ओजोनपरत संरक्षण दिवस पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता हुआ आयोजन।।

     👉केंद्रीय विद्यालय नवीपुर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ओजोन परत संरक्षण दिवस पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।


    संवाददाता कुलदीप कुमार।

    कानपुर देहात: शासन के निर्देशों के क्रम जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 16  सितंबर को केंद्रीय विद्यालय नवीपुर माती कानपुर देहात में क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ओजोन परत संरक्षण दिवस पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 300 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस वर्ष ओजोन दिवस की थीम मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल फिक्सिंग द ओजोन लेयर एंड रिड्यूसिंग क्लाइमेट चेंज दी गई, जिस पर बच्चों द्वारा निबंध एवं चित्रकला की गई इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य  ए ह अंसारी,  गीता भदोरिया, बृजलाल, ज्योति गौतम एवं आकांक्षा निर्णायक मंडल में थी। नवीन कुमार दीक्षित पर्यावरण मित्र द्वारा संविधान में पर्यावरण संरक्षण के लिए बताए गए कर्तव्य वह ओजोन परत के बारे में बताया गया क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पराबैंगनी किरणों से मानव जीवन पर्यावरण जीव जंतु आदि पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को रोकने के लिए ओजोन परत के संरक्षण की आवश्यकताओं के बारे में बताया निबंध प्रतियोगिता में कुमारी निर्जला, कु यांशी, कुमारी राधिका एवं चित्रकला में शशांक पटेल मयंक कुशवाहा व खुशी क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी कराया गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सहायक पर्यावरण अभियंता चंद्रशेखर , सत्येंद्र सिंह,  आशीष कुमार एवं  धीरज कुमार उपस्थित रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies