Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail
  • Thumbnail

औरैया: 35 वर्षीय महिला की करंट लगने से हुई मौत

 


अछल्दा ।औरैया। थानां क्षेत्र एक गांव में सुबह अपने दुकान का शटर खोलते समय शटर में करंट आने से गम्भीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थानां क्षेत्र के गांव बंशी निवासी कामिनी देवी पत्नी राजकुमार सविता उम्र करीब (35)  बर्षीय शनिवार की सुबह 5 बजे के करीब महिला रोज की तरह अपनी दुकान का शटर खोल कर झाड़ू लगा रही थी। उसी समय शटर में करंट आ जाने से वह उसी शटर में चपक गई। महिला को शटर में चपका देख सुबह शौचक्रिया करने जा रहे ग्रामीणों ने चपका देख किसी तरह उसे छूठाया । गम्भीर हालत में महिला को परिजन  आनन फानन में एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉ ललित मोहन ने महिला को देखते ही म्रतक घोषित कर दिया। वही डॉ द्वारा घटना की सूचना थानां अछल्दा में । सूचना पर पहुचे थानां प्रभारी मुकेश बाबू चौहान एसआई अबधेश तिवारी महिला पुलिस बल  के साथ सीएचसी अछल्दा  पहुँचकर  महिला के शव को कब्जे लेकर मृतिका के देवर रामवीर की तहरीर पर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।मृतक महिला का पति राजकुमार घर पर नही था । महिला अपने परिवार से अलग बंशी गांव के पास बने संतोषी माता मंदिर के पास बने मकान में अपने बच्चों के साथ रहती थी। पति राजकुमार दिल्ली में प्राइवेट नोकरी करता है वह घर नही था। मृतिका के चार बच्चियां प्रियांशी उम्र 16 बर्ष सान्या 14 बर्ष साक्षी 10 बर्ष नित्या 6 बर्ष की है ।मृतिका की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस सम्बंध में थानां प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया मृतिका के परिजनों द्वारा सूचना मिल गई गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Hollywood Movies