Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    कन्नौज: 10 महीने से नही आया सफाई कर्मी, प्रधान ने निजी कर्मचारी लगाकर शुरू कराई सफाई।

     10 महीने से नही आया सफाई कर्मचारी/प्रधान प्रज्ञा पाल ने निजी कर्मचारी लगाकर शुरू कराई सफाई




    कन्नौज: छिबरामऊ ब्लाक के रौरी ग्राम पंचायत में 10 महीने से नही आया सफाई कर्मी प्रधान प्रज्ञा पाल ने खुद उठाया सफाई का जिम्मा,अपने निजी ख़र्चे से लगाये सफाई कर्मी मामला छिबरामऊ ब्लाक क्षेत्र के रौरी ग्राम पंचायत के हसनापुर गांव का है यहां संचारी रोग अभियान सिर्फ कागजों में चला है तस्वीरे सब बया करती है ररौरी ग्राम पंचायत में अगर साफ सफाई की बात की जाए तो नालियां गंदगी से रुधि पड़ी है बारिश की वजह से नालियां चोक हो जाती हैं और पानी सड़कों पर बहता है ऐसे में ग्राम वासियों को यह भी डर है कि संक्रमण रोग फैलने का खतरा बढ़ने लगा है क्योंकि सफाई कर्मचारी महीनों से सफाई करने नहीं आता है जिम्मेदार जो ग्राम के अधिकारी होते हैं वह भी ध्यान नहीं देते हैं ऐसे में गांव में जब गंदगी और नालियां ज्यादा बिजबीजाने लगी तो ग्राम प्रधान प्रज्ञा पाल ने रौरी ग्राम पंचायत के हसनापुर गांव में अपने निजी खर्च खर्चे से साफ सफाई कर्मचारी लगाकर शुरू कर दी सिस्टम की लापरवाही की वजह से गांव के हालात बद से बदतर है।

    इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव ललितकांत से बात की तो उन्होंने बताया है कि सफाई कर्मचारी 2 महीने से नहीं आ रहा है फिर भी गांव में सफाई कराई जाएगी प्रयास करके और मच्छरों के मारने वाली दवा का भी छिड़काव कराया जाएगा।

    संवाददाता-दिलीप कश्यप के साथ दीपक गुप्ता कन्नौज

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies