Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    औरैया: तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस में मारी टक्कर, परिचालक की मौत।

     नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस में मारी टक्कर परिचालक की मौके पर मौत।

    चालक गंभीर,चालक बस लेकर चला गया,घटना सीसीटीवी में हुई कैद


    औरैया - नेशनल हाईवे पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही बस के ब्रेक लगाने पर पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमे दबकर परिचालक की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर बस चालक बस लेकर निकल गया, जिससे यह स्पष्ट नही हो सका की बस में बैठी सवारियां सुरक्षित हैं या घायल हुई है। हादसा एक सीसीटीवी में कैद हो गया है।

           लखनऊ के काकोरी थाना के गांव सिमौरी निवासी राइस सिद्दीकी अपने चचेरे भाई इस्लाम पुत्र इसराज जो को परिचालक है। उसके साथ ट्रक में हरदोई से मैदा लेकर इंदौर जा रहा था। बीती देर रात औरैया के नेशनल हाईवे पर मुर्थुल ढाबा के निकट एक स्लीपर बस जा रही थी। ढाबा के सामने अचानक एक लोडर मुड गया जिसे बचाने को बस ने ब्रेक लगाए और उधर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस में टक्कर मार दी। जिससे ट्रक का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमे चालक और परिचालक दब गये। घटना देख ढाबे में बैठे लोग दौड़े। उधर बस चालक बस लेकर निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक परिचालक को बाहर निकाला। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने इस्लाम को मृत घोषित कर दिया जबकि राइस का इलाज चल रहा था। घटना से नेशनल हाईवे की एक लेन बाधित रही। क्रेन बुलकार ट्रक हटाया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया की बस चले जाने से यह स्पष्ट नही हों सका की उसमें हादसे के बाद क्या स्थिति रही।


    ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies