Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    औरैया: अभियुक्त के पास से पुलिस ने नाजायज तमंचा किया बरामद।

     नाजायज तमंचे के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

    औरैया- पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सहायल श्री राजपाल के नेतृत्व में थाना सहायल पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त वीर सिंह पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम असू थाना सहायल जनपद को मय 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस- 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 124/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया। तथा मुकदमा अपराध संख्या 119/23 धारा 379/411 IPC में वांछित था ।

    गिरफ्तारी का विवरण-

    अभियुक्त वीर सिंह पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम असू थाना सहायल जनपद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना सहायल औरैया- उ0नि0 राजकुमार मय टीम।

    रिपोर्ट - गुरदीप सिंह औरैया 

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies