Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    कन्नौज: पुलिस ने गायब बालक को 24 घंटे में किया बरामद।

     गायब बालक की गुमशुदगी दर्ज होने के 24 घंटे में पुलिस ने गायब बालक को किया बरामद


    कन्नौज: छिबरामऊ गायब बालक की गुमशुदगी लिखने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गुमशुदा बालक को किया बरामद,उप निरीक्षक बिनोद कश्यप ने अपने टीम के साथ गुमशुदा बालकों की तलाश हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अभियान के तहत 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने कड़ी मेहनत से बालक को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया,दूरदृष्टि अभियान के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरो के कंट्रोल रूम की सहायता से गुमशुदा बालक सूरज उम्र 12 वर्ष पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी बेटा थाना सौरिख जनपद कन्नौज को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।दिनांक 12/07/2023 को समय करीब 12:30 बादी वीरेंद्र सिंह पुत्र गया प्रसाद निवासी बेहटा थाना सौरिख जनपद कन्नौज के उपस्थिति में  आकर थाना में अवगत कराया कि कल दिनांक 11/07/2023 को समय करीब 6:00 बजे प्रार्थी का पुत्र सूरज उम्र 12 वर्ष पिछले 1 वर्ष से अपनी बहन के घर रसूलपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज में रहता था घर से ग्राम रम्पुरा थाना छिबरामऊ में मोमोज फिंगर खाने की कहकर घर से गया था तब से अभी तक घर वापस नहीं आया जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला इस सूचना पर गुमशुदा उपरोक्त की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में थाना छिबरामऊ में कई टीमों का गठन किया गया टीमों के अथक प्रयास व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कानवा दूरदृष्टि अभियान के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरा स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम की सहायता से गुमशुदा बालक को छिबरामऊ उप निरीक्षक बिनोद कश्यप थाना सौरिख  क्षेत्र के ग्राम लालपुर किराना के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया परिजनों को बालक मिलने के बाद उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।


    रिपोर्ट - दिलीप कश्यप (ब्यूरो चीफ) कन्नौज

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies