Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    औरैया:मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने चलाया एन्टी रोमियो अभियान।

     मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने चलाया एन्टी  रोमियो अभियान।

    औरैया– आज दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की ।





    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies