Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    शाहजहांपुर में भाई बहन और भांजी की दुर्घटना में मौत।




    शाहजहांपुर के जलालाबाद ग्राम नगरिया मोड़ के निकट एक बड़ा सड़क हादसा हो गया हादसे से भाई-बहन बा भांजी की हुई मौत । वही बोलेरो पर सवार 10 लोग घायल घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में चल रहा उपचार। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

     क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया । हादसा दोपहर तीन बजे हुआ इस हादसे में 3 लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की खबर है। बाइक पर सवार गांव नौगवां निवासी 25 वर्षीय राजेश पुत्र राम लडैते से एवं उसकी बहन 27 वर्षीय प्रियांशी पत्नी कुलदीप निवासी हुसैनपुर दौलतपुर थाना कांट एवं 3 वर्षीय पायल पुत्री कुलदीप की घटनास्थल पर मौत हो गई । परिजनों ने बताया युवक राजेश अपनी बहन को उसके गांव छोड़ने जा रहा था और 2 दिन पूर्व भी उसकी शादी तय हुई थी उसी में बहन शामिल होने गई थी। बताया जाता है की भाई-बहन अपने मां-बाप की अकेली अकेली संतान थे इस हृदय विदारक घटना से लोग सदमे में हैं।

    जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अरुआ खानपुर के लोग लड़की की विदा कराने आमखेड़ा गांव गए थे और वहां से विदा कराकर वापस लौट रहे थे। तभी जलालाबाद से शाहजहांपुर रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट नगरिया मोड़ के पास बोलेरो चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । 


    बाद में बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई। इससे बिजली का खंभा टूट गया। जीप पर सवार 10 लोग घायल हो गए जिनमें श्री देवी पत्नी विपिन, अजीत पुत्र राम बहादुर, खुशबू पुत्री मुरारी, आसाराम पुत्र नंदराम, सुशांत पुत्र महेश, गौरव पुत्र आजाद ,शैलेंद्र यादव पुत्र रक्षपाल, प्रेमलता पुत्री रूपराम ,रंजीत पुत्र मुरारी बा प्रेम वीर पुत्र मुरारी शामिल है।


    घटना की सूचना मिलते ही जलालाबाद के पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया । घटनास्थल पर कोतवाल प्रवीण सोलंकी क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय भी पहुंच गए बाद में शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की खबर लगते रोड पर हाहाकार बीतने लगा और भारी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए।

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies