Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    थाना पचोखरा क्षेत्र मे पेट्रोल पंप स्वामी को दबंगो ने जमकर पीटा ।थाना पचोखरा के नगला सूरज का मामला


     

    फ़िरोज़ाबाद: पेट्रोल पंप स्वामी को दबंगो ने जमकर पीटा ।थाना पचोखरा के नगला सूरज का मामला


    फ़िरोज़ाबाद के थाना पचोखरा के नगला सूरज पर बन रहे पुल पर बछगांव पैट्रॉल पम्प स्वामी को दबंगो ने जमकर पीटा। पचोखरा से नारखी रोड बनाया जा रहा था बछगांव चौराहा पेट्रोल पंप स्वामी महेंद्र विक्रम सिंह उर्फ बंटी ठाकुर अपनी गाड़ी से आगरा जा रहे थे। जैसे नगला सूरज पुल पर पहुंचे वहां पुल बनने के लिए लोडर खाली हो रहा था अपनी गाड़ी अपनी गाड़ी को साइड से खड़ा कर इंतजार करने लगे गाड़ी को साइड देने के लिए कहा तो वहां पर मौजूद काम कर रहे मजदूर संजीव राजपूत निवासी रूधऊ ने अपने 5 से 6 लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडों ,सरिया से हमला कर दिया पीड़ित को गंभीर चोटें आई है जैसे तैसे पीड़ित ने अपनी जान बचाई ।  112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी ।पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची  मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित ने थाने में तहरीर उक्त लोगों के खिलाफ दी। तहरीर मिलते ही पीड़ित का चिकित्सीय उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया

     कैमरामैन ताहिर सिद्दीकी के साथ फरमान बबलू की खास रिपोर्ट

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies