Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    विकास भवन परिसर में किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,



     फ़िरोज़ाबाद: जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता। 


     विकास भवन परिसर में किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक, उप पशु चिकित्साधिकरी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम, जिला उधान अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी, अधि0 अभि0 (विधुत), उपस्थिति रहे। 


    कार्यक्रम का संचालन उप कृषि निदेशक एच0एन0 सिंह द्वारा किया जिसमें कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी कि कृषि विभाग में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के वारे मे कृषको बताया की 22 मई से 05 जून 2023 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मे कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कृषको का नया पंजीकरण, भूमि अकंन, ई0के0वाई0सी0 व एन0पी0सी0आई0 का कार्य कराया जायेगां व खरीफ बीज के वारे मे बताया गया कि रागी श्री अन्न की निशुल्क मिनी किट का वितरण कराया जायेगा। क्षेत्रीय प्रबन्धक (इफको) द्वारा बताया कि नैनो डी0ए0पी0 का खेतो मे प्रयोग करने से कृषको की आय मे बृद्वि होगी।

                 


    कृषक जितेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि सिंचाई नाली के सम्बन्ध मे दवंग लोगो ने तोड फोड करने के सम्बन्ध शिकायत की गयी है। कृषक उर्मिला देवी द्वारा कहा गया के खाते से नकली हस्ताक्षर करके सचिव कौशल किशोर साधन किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटिड कारी खेंडा द्वारा रूपये निकाल लिये गये है। कृषक रघुवीर सिंह द्वारा द्वारा कहा गया कि न0जुला के दक्षिण भाग की तरफ एक माइनर साढे चार कि0मी0 लम्बा नन्दपुर फाटक से बनाया गया है इस का पानी आगे जाने के कोई रास्ता नही है समाधान किया जाए। कृषक इन्द्रेश चन्द्र द्वारा कहा गया कि नायन माइनर पर बलीपरु की पुलिया से श्री कृष्ण इण्टर कालेज तक काफी झाडिया है जिसकी सफाई करायी जाये। कृषक शेर सिंह आदि कृषको द्वारा नलकूप के विजली विल मॉफी योजना के सम्बन्ध मुख्य विकास अधिकरी को ज्ञापन दिया गया। कृषक हरिश चन्द्र द्वारा कहा गया की गांव का पानी नाला रूका होने के कारण गांव मे भरे गन्दे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नही है। कृषक राजेश प्रताप सिंह द्वारा वताया गया कि मिर्च, की फसल बर्बाद हो गयी थी जिसका क्षतिपूर्ति का फसल बीमा कम्पनी द्वारा नही दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषको द्वारा उठायी गयी समस्याओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारीओं को एक सप्ताह के अन्दर समाधान करने के निर्देश दिये गये और उन्होने बताया कि कृषक भाईयों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये। कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

    Tags

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies