Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    निकाय चुनाव में 4 मई को होने वाले मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई

     
    निकाय चुनाव में 4 मई को होने वाले मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक लेनिन जोहरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । Photo of riddhi yadav riddhi yadavMay 2, 2023  निकाय चुनाव में 4 मई को होने वाले मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षक लेनिन जोहरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । नेशनल इंटर कॉलेज से निकाली गई जागरूकता रैली।  Video Player  00:00 00:10   बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और टीचरों के साथ के महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली। बाइक, साइकिल रैली के साथ स्कूली बच्चे नुक्कड़ नाटक माध्यम से कर रहे हैं लोगों को जागरुक। 4 मई को होने वाले मतदान को लेकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक। ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इसको लेकर निकाली गई जागरूकता रैली। क्योंकि लखनऊ में एक मेयर सीट, 110 पार्षद और आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन के लिए होगा मतदान। Video Player  00:00 00:08   1 मेयर के लिए 13 और 110 पार्षद के लिए 808 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। 10 नगर पंचायतों में चेयरमैन के लिए 71 और 129 वार्ड मेंबर के लिए 699 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव। 3 मई को स्मृति उपवन मैदान से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना। 4 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होना है मतदान।

    Tags

    Bottom Post Ad

    Trending News

      Hollywood Movies